ठीक है!!
बात उनकी भी ठीक है,अपना उनसे बिछड़ जाना ही ठीक है.
गर तुमको प्यार हो जाता, मेरी दो बातों से तो मेरा रूठ जाना ठीक है?
तुमको मोहब्बत न हो हमसे,ये मुमकिन तो नहीं .
गर मैं ग़ैर हो जाउँ तो मेरा चुपचाप चले जाना ठीक है..
दोस्ती को इश्क़ में तब्दील करना अच्छा नहीं है ,
तो तेरा सिर्फ़ दोस्त बने रहना ही ठीक है,
जब भर जाए दिल तेरा हमसे खेलकर,
मेरा तुझसे बिछड़ जाना ही ठीक है..
कौन बैठा है तेरे-मेरे मन के भीतर,
गर मन मे ही खोट हो तो तेरा मेरे लिए दरवाजे बंद कर जाना ठीक है,
मोहब्बत में किसी का बेवजह दिल दुखाना ठीक है?
बड़े -बड़े वादे करके नरेंद्र मोदी बन जाना ठीक है?
और आखिर में "तेरा मेरे प्यार को ठुकरा जाना ठीक है,
उम्मीदें थी जितनी तुझसे सबको यूँही तोड़ जाना ठीक है!
मत पूछ कितना दुःख होता है तेरी बेपरवाही से,
इससे अच्छा तो था कि तेरा बिना बताए मुझसे दूर चले जाना ठीक है...
Comments
Post a Comment