वो जो कहते थे मुझको एक हारा विजेता
मेरी हार पर वो जो ठहाके लगते थे
देखा था उनको बड़ी शिद्दत से मैंने
दिखाना था उनको अब, मैं चीज़ क्या हूँ
जब मैने उन्हें जीत कर था दिखाया
उन्होंने मुझे तब दिखाई थी खाई
उन्होंने था सोचा कि ये अब खतम है
है बाकी नहीं इस में अब वो लड़ाई
उठा हूँ ज़मीं से उन्हें फिर दिखाने
जा कर कहना उन्हें अभी ज़िंदा है भाई
© सत्यम
Comments
Post a Comment