तुम्हारा दिल बहलाने को उस रात में
मैंने की थी तुमसे वो सारी बातें याद है
बातें की थीं किसी ने हमारे बारे में
तुम परेशान थी बहुत मुझे याद है
सब अपने अपने घर जा चुके थे
उस दिन मैंने सिर्फ तुमको रोका था
और तुम डर रही थी घर अकेले जाने को
मैने तुमको गली के नुक्कड़ तक छोड़ा था
बहुत देर हो चुकी थी तुम्हे घर जाने में
और तुम्हारी गली में बहुत अंधेरा भी था
मैं तो नही भूला हूँ पर तुम बताओ
तुमको उस सूनी सड़क का सफर याद है?
© रक्तफूल
Comments
Post a Comment